Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

Ayushman Card 2024: आयुष्मान कार्ड घर बैठे 5 मिनट में फ्री बनाएं, तुरंत ऑनलाइन आवेदन करें

Ayushman Card 2024: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से समय समय पर अलग-अलग योजनाएं निकाली जा रही है। सरकार की तरफ से महिलाओं, पुरुष, युवाओं, Student, को अलग-अलग Yojana का लाभ मिल रहा है। इन योजना को शुरू करने का लक्ष्य समाज के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके। सरकार ने एक New Yojana शुरू की है जिसका नाम Ayushman Card योजना है। इस इस योजना के तहत आप Card बनवा लेते हैं तो आप Hospital में ₹5 लाख तक Free इलाज करवा सकते हैं इसका पूरा खर्चा सरकार देगी। यदि आप इस Card का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे दिए गए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

PM Awas Yojana 2024: 15 सितंबर को आएगी पहली किस्त, तुरंत चेक करें अपना नाम!

यहां पर क्लिक करे

Ayushman Card क्या है 

PM Modi द्वारा 2018 में झारखंड के रांची जिले में Ayushman Card योजना शुरू की। जिसके अंतर्गत Ayushman Card एक Pm Health Card बनेगा। जो Ayushman भारत योजना के तहत रजिस्टर लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत गरीब लोग पात्र है और उनको 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

Ayushman Card के लिए पात्रता

भारत सरकार ने Ayushman Card Yojana के अंतर्गत कौन लोग पात्र है और कौन नहीं। इसके लिए एक पात्र List बनाई गई है जो लोग इस सूची में होते हैं। उन्हीं को सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आप नीचे दिए गए पात्र सूची को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि कौन-कौन इस कार्ड के पात्र है।

  • जो लोग मजदूरी दिहाड़ी करते हैं। 
  • जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। 
  • जो लोग बेरोजगार है। 
  • जिस परिवार के वर्षिक आय 180000 से कम वो इस योजना के पात्र हैं।
  • दोनों असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। 
  • जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति में आते हैं। 
  • जिस परिवार में कोई दिव्यांग है वह लोग योजना के पात्र है। 

pm health card की पात्रता कैसे चेक करें

  • सबसे पहले Official Website पर जाएं।
  • होम पेज पर Mobile Number दर्ज करें और OTP के Option पर क्लिक करें।
  • आपके Mobile पर आए OTP को दर्ज करके Portal पर Login करें।
  • लॉगिन के बाद अपने State और District का नाम चुनें।
  • इसके बाद गांव का Name चुनकर, Search के Option पर Click करें।
  • अब आपके सामने गांव की लाभार्थी List दिखाई देगी।
  • यदि आपका नाम List में शामिल है, तो आप Ayushman Card का लाभ उठा सकते हैं।

Ayushman Card के लिए जरूरी

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड नंबर

Ayushman Card कैसे बनाये

  1. सबसे पहले Official Website पर जाएं।
  2. ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार पात्रता चेक करें।
  3. अपने नाम के सामने KYC के Option पर Click करें।
  4. Aadhar से Link Mobile Number पर OTP आएगा, जिसे Verify करें।
  5. OTP Verify करने के बाद, passport size photo अपलोड करें।
  6. KYC पूरी हो जाने के बाद आपका Ayushman Card जारी कर दिया जाएगा।
  7. अब आप Ayushman कार्ड को Download कर सकते हैं।

Ayushman Card कैसे Download करें। 

  • सबसे पहले PMJAY की Official Website पर जाएं।
  • Login बॉक्स में जाकर Beneficiary ऑप्शन पर Click करें।
  • अपना Aadhar से लिंक Mobile Number डालें और OTP दर्ज कर Verify करें।
  • Verification के बाद New Page पर जाकर राज्य, जिला और PMJAY योजना को चुनें।
  • अब Aadhar Number, Family ID, या नाम से अपनी जानकारी को Search करें।
  • अगर आपका नाम List में है, तो Get Card विकल्प पर Click करें।
  • OTP वेरीफिकेशन करें और आपका Ayushman Card तैयार हो जाएगा।
  • इसके बाद, आप अपने Ayushman Card को PDF के रूप में Download कर सकते हैं।

Important Link

  • Luxmi Rani

    Luxmi Rani एक कंटेंट राइटर हैं। वो सरकारी योजनाओं, जॉब्स, बिज़नेस, न्यूज़, और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखते हैं। आप उनके आर्टिकल्स में सरकारी स्कीम्स के बारे में डिटेल्स, जॉब ओपनिंग्स, बिज़नेस टिप्स, और लेटेस्ट न्यूज़ पा सकते हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon

Leave a Comment