बिना कीड़े वाले अमरुद खरीदने की ये जाने टिप्स 

बरसात के मौसम में अनेक समस्या आती है इन्हीं में से एक समस्या अमरूद में कीड़े लगना। बाजार से फल खरीदने में प्रॉब्लम होती है आज हम अपना ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप फ्रेश ताजे अमरुद खरीद सकते हो

ताजे अमरुद का रंग हल्का हरा या पीला होना चाहिए बहुत गहरे रंग के अमरुद ज्यादा पक्के होते हैं जो जल्दी खराब हो जाते हैं

ताजा अमरूद में हल्की खुशबू आती है यदि आपको बहुत तेज गंध आ रही है तो उसमें कीड़े हो सकते हैं

अमरूद को हल्के हाथ से दबा कर देखें यदि वह थोड़ा नरम है तो वह खाने के लायक है।

ताजा और अच्छे अमरूद गोल आकर के होते हैं

अगर अमरूद में कोई छेड़ या काले धब्बे है तो उसमें कीड़े हो सकते हैं

अमरूद पर कोई कट या छिलका नहीं होना चाहिए, ऐसे अमरूद को चुनें जो पूरी तरह से सलामत हो।