दांत के दर्द का आसान इलाज जानिए 

दांत का दर्द  बहुत दर्दनाक होता है इस दर्द के कारण कुछ भी  खाया नहीं जाता इसलिए इस का इलाज बहुत जरुरी है 

काले जीरे और पानी से तैयार घोल से सिर्फ 5 मिनट में दांत दर्द से राहत पाएं।

एक कप पानी उबालें, उसमें 1 चम्मच काले जीरे डालें, 5-7 मिनट उबालकर फिटकरी मिलाएं।

घोल से 1-2 मिनट तक गरारे करें, दिन में 2-3 बार।

काले जीरे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करते हैं।

ये घरेलू उपाय मसूड़ों को सख्त और दांतों को मजबूत करता है।

अगर दर्द बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।